दिनांक 6/08/2017 को नई पहल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पानीपत में असंध रोड़ पर पर्यावरण को बचाए रखने के लिए व्रक्षारोपण का कार्यकर्म आयोजित किया। इस अवसर पर हमारी टीम ने व्रक्षारोपन किया।पर्यावरण को बचाने के बारे में जानकारी दी और इसके बारे में जागरूक किया।और ज्यादा से ज्यादा व्रक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। पौधो को लगाना ही नही उन्हें बचना भी बहुत जरूरी है।