• Go to Home
  • +91-903-495-9965
  • info@nayipehal.in

नई पहल टीम के नेक कार्य को करता देख पानीपत एलिवेटेड हाईवे की तरफ़ से आज पशुओं के लिए एनिमल एम्बुलेंस भेट की गई है

🚑🚑🚑🚑
आज पानीपत में बेजुबान पशुओं के कार्य कर रहे टीम नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के लिए काफ़ी ख़ुशी का दिन था आज नई पहल टीम के नेक कार्य को करता देख पानीपत एलिवेटेड हाईवे की तरफ़ से आज पशुओं के लिए एनिमल एम्बुलेंस भेट की गई है ,जिसके द्वारा बेसहारा गौवंशों को गौशाला व हॉस्पिटल ले जाया जाएगा । पानीपत कॉरिडोर एलिवेटेड लिमिटेड की तरफ़ से भार्गव कुमार भट्ट ( प्रोजेक्ट मैनेजर ) , लेखराज सिंह फोजदार जी (मैनेजर) ,विनोद शर्मा जी मौजूद रहे व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रमोद विज जी के सुपुत्र राहुल विज जी व उनकी साथी दीपेश जी परवीन भाटिया जी गौरव जी मौजूद रहे साथ साथ पशुपालन विभाग से डॉक्टर संजय अंतिल जी डिप्टी डायरेक्टर व डॉक्टर अशोक लोहान जी भी मौजूद रहे ।
गौरक्षा दल से प्रमुख आचार्य आजाद सिंह आर्य जी , देवा जी , वेद नारंग जी , मास्टर जगत यादव जी , भाटिया जी , राहुल गोयल जी , तुषार सिंगला जी , विजय तायल जी , कुलदीप रोड़, विवेक बत्रा जी , अमन भोगरा जी , गगन बजाज, सुनील कपूर, रिकी अरोड़ा, अमित पंडित, गौरव मदान, संजय सैनी, , लवली , पायल , हिमानी , आकांशा व नई पहल टीम से प्रधान कुणाल कपूर , सागर खुराना , गगन , शिव कपूर , मेघना खुराना , सुमित , गोलू , सोनू , अंकित गहलोत , आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।