• Go to Home
  • +91-903-495-9965
  • info@nayipehal.in

Press Conference for Animal Rights

दिनाक 14 मार्च 2019 को नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलवाई गयी | इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का उद्देशय यह था की लोगो को पशुओ के प्रति जागरूक किया जाए और इस महीने आ रहे होली के त्यौहार में पशुओ पर रंगो को न लगाने की अपील की गयी | नई पहल वेलफेयर सोसाइटी पिछले 4 सालो से सडको पर रह रहे बेसहारा पशुओ का इलाज कर रही है और लोगो को पशुओ के प्रति दया भाव रखने के लिए जागरूक करती है| होली पर उपयोग किये जाने वाले रंगो में कई तरह के केमिकल मिले होते है और जब ये रंग पशुओ पर लगाए जाते है तो इसका उनकी त्वचा पर बहुत ही बुरा असर होता है , इसकी वजह से उनको कई तरह की बीमारिया हो जाती है जैसे खुजली , आँखों में जलन , बालो का झड़ना और जब पशु इसको चाटता है तो ये रंग उनके शरीर में चला जाता है जिसकी वजह से उन्हें बीमारिया लग जाती है और कई बार वो तड़प – तड़प कर मर जाते है | इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने लोगो से अपील की के होली पर खुद भी इन केमिकल वाले रंगो से बचे और पशुओ पर रंगो का प्रयोग नहीं करे | इसके साथ ही सदस्यों ने सभी लोगो को बताया की अगर उनको शहर में कही भी कोई घायल पशु मिलता है तो वो हमे इस न. +91 80531 93881 पर कॉल कर के सूचित कर सकते है | कही भी कोई पशु घायल दिखता है तो सबसे पहले उसकी एक फोटो खींच कर हमे उसकी लोकेशन के साथ इस न. +91 80531 93881 पर व्हाट्सप्प द्वारा भेज दे ताकि टीम के सदस्य उस पशु को आसानी से ढूंढ ले | नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य पानीपत की गौ रक्षा दल के सदस्यों के साथ मिल कर गौ वंशो का भी इलाज करती है और कोई गौ वंश अगर गंभीर रूप से घायल होता है तो उसको टीम के सदस्य एम्बुलेंस द्वारा समालखा या रोहतक के पशु अस्पताल में इलाज के लिए भेजती है |पानीपत में हम सभी पशु चिकित्सक डॉ. चिराग भरद्वाज जी ( Pet Care Clinic) के पास पशुओ को इलाज के लिए ले कर जाते है | टीम के सदस्य जब खुद भी पशुओ का इलाज करते है तो इसमें डॉ. की सलाह से ही करते है | नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के साथ कई ऐसे लोग जुड़े हुए है जो हमे छोटे घायल पशुओ को रखने के लिए जगह उपलब्ध करवाते है | टीम के सदस्यों में लड़के व लड़किया दोनों ही सक्रिय रूप से काम करती है | टीम के सभी सदस्य प्राइवेट जॉब करते है और इसी में से समाये निकाल कर वे सभी इन बेसहारा पशुओ का इलाज करवाकर उनकी जान बचते है | टीम के सदस्य हर ठोस समाये में लोगो को पशुओ के प्रति जागरूक करने के लिए रैली , सेमिनार वे अन्य कार्यक्रम करते रहते है और आज भी नई पहल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पशु हिंसा रोकने के लिए और लोगो को पशुओ के प्रति दया भाव रखने के लिए जागरूक करने हेतु ये प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलवाई गयी | इस प्रैस कॉन्फ्रेंस में टीम के सदस्यों ने शपथ ली के हम ना तो पशुओं पर रंग डालेंगे ना ही किसी और को डालने देंगे और अगर कोई ऐसा करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी l इस अवसर पर नई पहल वेलफेयर सोसाइटी एवं गौ रक्षा दल के सदस्य मौजूद थे जिसमे से प्रमुख रूप से कुणाल कपूर , रिंकू , पूजा नारंग , मनीष खनिज जी ,गौरव लिखा जी ,धनञ्जय जी , मेघना खुराना , सागर खुराना, सुनील कपूर,सुहान बजाज , पूजा वर्मा, डॉ. नीरू बत्रा ,रेहमत , प्रतीक , नीरज पांचाल, आशु पांचाल , प्रदीप बापरा आदि मौजूद थे |