Warning: Use of undefined constant auto - assumed 'auto' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/u579500400/domains/nayipehal.in/public_html/wp-content/themes/nayiphel/functions.php on line 11

Warning: Use of undefined constant auto - assumed 'auto' (this will throw an Error in a future version of PHP) in /home/u579500400/domains/nayipehal.in/public_html/wp-content/themes/nayiphel/functions.php on line 15
Nayi Pehal Welfare Society | तारो की चपेट में 6 कुत्ते आ गए। यह कुत्ते एक दूसरे को पकडे हुए दिख रहे है। - Nayi Pehal Welfare Society
  • Go to Home
  • +91-903-495-9965
  • info@nayipehal.in

तारो की चपेट में 6 कुत्ते आ गए। यह कुत्ते एक दूसरे को पकडे हुए दिख रहे है।

साई बाबा चौक के साथ लगते श्री राम पार्क में पेड़ काटे जाने के दौरान बिजली की हाई वोल्टेज तारे भी टूट गई। इस दौरान वहाँ खड़े कुछ वयक्ति इसका शिकार होते होते बचे। किन्तु इन तारो की चपेट में 6 कुत्ते आ गए। यह कुत्ते एक दूसरे को पकडे हुए दिख रहे है। ऐसा लग रहा है जैसे यह एक दूसरे को बचाने में आपस में चिपक गए। पशु प्रेमी संस्था 🐾नई पहल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य कुणाल कपूर ने इसकी घोर निंदा की है। कुणाल ने बताया की इतनी मात्रा में पेड़ क्यों काटे जा रहे थे ? और यदि पेड़ काटने भी थे तो लोगो की और बेजुबानो की सुरक्षा को सर्वोपरि रखना चाहिए था। कित्नु ऐसा न कर के पेड़ को काटना शुरू कर दिया। कुणाल ने बताया की हम बेजुबानो के लिए कार्य करते है और जब जब ऐसा कुछ होता है तो बहुत ही पीड़ा होती है। इन बेजुबानो के प्रति सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। और हम इसको हादसा न बोलते हुए क्रूर हत्या बोलेंगे। हमारी प्रशासन से मांग हैकि दोषी के ऊपर सख्त कारवाही हो ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *